Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

गन्ना काटने वाले मजदूर का अपहरण करने वाले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

भिवंडी ।एम हुसेन। गन्ना काटने के लिए मजदूर द्वारा अग्रिम बयाना पैसा लेने के बाद भी जाने में आनाकानी करने से नाराज दो मुकादमों ने भिवंडी के गोवे नाका से उसका अपहरण करके जालना चले गए थे। जिनके विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करके कोनगांव पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। जिन्हें न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
   पुलिस  द्वारा प्राप्त जानकारी के  अनुसार गोवे नाका स्थित निवासी  गन्ना मजदूर मंगेश थोरात ने जालना स्थित मंठा के गन्ना काटने वाले मजदूरों के मुकादम विनोद रांक्षे (28) मानतोड़ी एवं भीमा राठौड़ (35) जातखेड़ा,जालना से लगभग छह महीना पहले गन्ना काटने के लिए पांच हजार रुपया अग्रिम बयाना लिया था। दोनों मुक़दामों के बार-बार कहने के बाद पांच हजार रुपया बयाना लेने के बाद भी मंगेश थोरात न तो जालना गन्ना काटने के लिए गया और न ही उनका पैसा वापस किया। जिससे नाराज होकर दोनों मुकदमों ने 12 जून को गन्ना मजदूर मंगेश थोरात को कार में जबरन बैठाकर उसे लेकर जालना चले गए थे। मंगेश के रिश्तेदार अमोल ठाकरे द्वारा कोनगांव पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों मुकदमों को जालना से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: