Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

डॉ कुनाल खरात व युवा नेता बिलाल जलील का भिवंडी में भव्य स्वागत तथा नवाब ढाबा पर दिया गया भोज

एआईएमआईएम के प्रदेश छात्र संघ अध्यक्ष डॉ कुनाल खरात व युवा नेता बिलाल जलील का भिवंडी में भव्य स्वागत तथा नवाब ढाबा पर दिया गया भोज
संवाददाता, भिवंडी ।जैसे जैसे चुनावी तिथि नजदीक आरही है वैसे वैसे राजनीतिक तापमान बढते जा रहा है, इसी क्रम में एआईएमआईएम बडी सक्रियता के साथ जनाधार बढाने के लिए जुटी हुई है। इसी के उपलक्ष्य में बीते कल मंगलवार को प्रदेश छात्र संघ अध्यक्ष डॉ कुनाल खरात व सांसद इम्तियाज जलील के सुपुत्र युवा नेता बिलाल जलील का भिवंडी में आगमन हुआ। उक्त दोनों नेताओं का भिवंडी में बाइपास स्थित वडपे गावं के समीप प्रदेश प्रवक्ता रविश मोमिन व वसीम सिद्दीकी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने जय भीम, जय मीम के नारा लगाते हुए भव्य स्वागत किया और भिवंडी के प्रसिद्ध नवाब ढाबा पर भोज दिया गया। उक्त ढाबा परिसर में ही उक्त नेताओं ने भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित होकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कमर कस लें। याद रखें कि आगामी माह अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की पूरी संभावना है इसलिए  पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अभी से जुट जाएं।याद रहे कि भिवंडी पूर्व, पश्चिम तथा ग्रामीण कुल मिलाकर तीन विधानसभा क्षेत्रों में वंचित आघाडी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी वसीम सिद्दीकी को भिवंडी पूर्व विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरेंगे जिन्हें विजयी बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: