Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

मनपा क्षेत्र में चल रहे हैं 23 अवैध स्कूल

भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी मनपा क्षेत्र में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में बिना अनुमति के अवैध रूप  से चलने वाले 23 प्राथमिक स्कूल अवैध पाए गए हैं।जिसमें से 14 स्कूल अंग्रेजी माध्यम के और 9 स्कूल उर्दू माध्यम के हैं। अवैध रूप से चलने वाले इन स्कूलों में से 18 विद्यालयों ने यूडायस नंबर भी ले लिया है। मनपा प्रशासन से बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से चलने वाले ऐसे स्कूलों में अभिभावकों से अपने बच्चों का प्रवेश न दिलाने का अनुरोध किया गया है।मनपा प्रशासन ने अवैध स्कूलों की सूची जारी करते हुए अभिभावकों से कहा है कि जिनके बच्चे सरकार द्वारा बिना मान्यता के ऐसे अवैध स्कूलों में पढ़ रहे हैं वे अपने बच्चों को वहां से निकालकर दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दिला दें।
   बतादें कि भिवंडी मनपा क्षेत्र में सरकार से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से चलने वाले एकता उर्दू पब्लिक स्कूल गायत्रीनगर रहमतपुरा,एकता अंग्रेजी पब्लिक स्कूल गायत्रीनगर रहमतपुरा,इकरा इस्लामिक स्कूल व मकतब वंजारपट्टी नाका,मदरसा उसवाह स्कूल,जवेरिया उर्दू प्रायमरी स्कूल नवी बस्ती,अलफुरकान अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल दरगाह रोड, अलफुरकान उर्दू प्राथमिक स्कूल दरगाह रोड,फरहान अंग्रेजी माध्यम स्कूल दरगाह रोड, आयेशा अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल पटेल कंपाउंड,दस्तगीर उर्दू प्राथमिक स्कूल कारवली रोड,स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल गौतम कंपाउंड नवी बस्ती,गीतांजलि अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल बालाजी नगर,नारपोली,नोबेल अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल अवचितपाड़ा,अलरजा उर्दू प्राथमिक स्कूल फंडोलेनगर,जायन अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल गौरीपाड़ा,नवोदय हाईस्कूल,डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल, कल्याण रोड नवी बस्ती एवं अलहिदाया पब्लिक अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल मिल्लतनगर सहित कुल 18 स्कूल अवैध हैं।जिन्होंने यूडायस नंबर भी ले लिया है इसके अलावा अवैध रूप से चलने वाले अलहिदाया पब्लिक अंग्रेजी स्कूल,अपना हॉस्पिटल गैबीनगर,अलहिदाया पब्लिक अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल टावरे कंपाउंड, परशुराम टावरे स्टेडियम के पास,अली पब्लिक स्कूल दरगाह रोड, एच.आर.मेमोरियल अंग्रेजी प्राथमिक स्कूल,नागांव रोड ,चव्हाण कालोनी एवं अलकासिम उर्दू प्राथमिक स्कूल चव्हाण कालोनी सहित कुल पांच अवैध स्कूल हैं।जिन्होंने यू डायस नंबर भी नहीं लिया है।
   मनपा क्षेत्र में बिना सरकार की अनुमति से चलने वाले अनधिकृत स्कूलों में अभिभावकों को अंधेरे में रखकर उनके बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है, पिछले वर्ष मनपा क्षेत्र में 17  स्कूल अवैध
 पाए गए थे। इस वर्ष उनकी संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गई है। अवैध रूप चलने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक नुक्सान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।जिसके कारण राज्य सरकार द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से चलने वाले ऐसे  स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मनपा शिक्षा विभाग को दिया है। स्थानीय नागरिकों ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे एवं अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब से मनपा क्षेत्र में चलने वाले उक्त स्कूलों के संस्था व चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
 उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त   मनोहर हिरे ने बताया कि
मनपा क्षेत्र में चलने वाले अवैध स्कूलों के बारे में जानकारी मंगाई गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।इसलिए ऐसे अवैध रूप से चलने वाले स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश न दिलाएं । 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: