Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के पूर्णाकृति पुतले का महापौर ने किया भूमिपूजन

दो महीने में तैयार हो जाएगा बाबासाहेब का पुतला __ महापौर ।

संवाददाता,भिवंडी। भिवंडी मनपा परिसर में डॉ बाबासाहेब  भीमरावराव अंबेडकर का पूर्णाकृति पुतला लगाए जाने के लिए महापौर जावेद दलवी द्वारा भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन करते हुए महापौर ने कहा कि बाबासाहेब का पूर्णाकृति पुतला दो महीने में तैयार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक रुपेश म्हात्रे,महेश चौघुले,मनपा आयुक्त मनोहर हिरे,उपमहापौर मनोज काटेकर,अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब,स्थायी समिति के सभापति मदन कृृष्ण नाईक,विरोधी पक्ष  नेता श्याम अग्रवाल,सभागृह नेता  खान मतलूब सरदार,भाजपा के गटनेता निलेश चौधरी,कोणार्क विकास अघाड़ी के गटनेता व  पूर्व महापौर विलास पाटिल,कांग्रेस के गटनेता हलीम अंसारी,शिवसेना के गटनेता संजय म्हात्रे,पुतला समिति कार्याध्यक्ष विकास निकम एवं प्रशांत लाड सहित भारी संख्या में नगरसेवक एवं समाजसेवक उपस्थित थे ।
  भूमिपूजन करते हुए महापौर जावेद दलवी ने कहा कि भारतरत्न डॉ बाबसाहेब भीमराव अंबेडकर ने देश को विश्व वंदनीय संविधान दिया है। जिससे भारत में सभी धर्मों एवं बहुभाषिक लोग एक साथ आनंद पूर्वक रहते हुए जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामानव बाबासाहेब दो बार भिवंडी आ चुके हैं और जिस जगह पर उनके पूर्णाकृति पुतले का भूमिपूजन किया गया है उसी जगह  स्थित सरकारी विश्रामगृह में रुक चुके हैं। जिसके कारण मनपा ने उनका पूर्णाकृति पुतला लगाने का निर्णय लिया है। शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे एवं स्थायी समिति के सभापति मदन कृष्ण नाईक ने मनपा मुख्यालय परिसर में लगाए जाने वाले बाबासाहेब के पुतले को यहां के लोगों के लिए ऊर्जा एवं प्रेरणास्रोत बताया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया । पुतला समिति के कार्याध्यक्ष विकास निकम ने संपूर्ण प्रक्रिया की योजना एवं शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़ ने प्रस्तावना रखा। उन्होंने बताया कि 45 लाख 55 हजार रूपये खर्च करके 15 फिट ऊंचा चबूतरा बनाया जाएगा और उसके ऊपर 10 फिट ऊंचा बाबासाहेब का पुतला रहेगा। जिसके लिए सभी विभागों से आवश्यक अनुमति ले ली गई है। जिसका काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।ताकि दो महीने के भीतर उसे पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने किया एवं  नगरसचिव डॉ. सुनील भालेराव ने आभार व्यक्त किया।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: