Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

मामा - मामी ने की भांजे के साथ मारपीट

 एम हुसेन ।मोटरसाइकिल धोने के लिए भांजा मामा के घर गया था जिसे मामा ,मामी ने पत्थर व लातघूंसों से जमकर मारपीट करके भांजा को गंभीर जखमी करने की घटना गुंदवली स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज सुधाकर पाटिल (२२ निवासी . पुर्णा ) जो गुंदवली स्थित मामा सुनिल म्हात्रे के घर मोटरसाइकिल धोने के लिए गया था। उसी समय दूसरा मामा महेश म्हात्रे ने डांडते हुए  कहा कि तुझे यहां आने के लिए मना किया है फिर  तू कैसे आया ? हमारे पास तू आने का नहीं। जिसपर भांजा सूरज बोला कि  मैं तुम्हारे पास नहीं आया हूं मैं सुनिल मामा के पास आया हूं।इस प्रकार का उत्तर देने से नाराज  महेश मामा ने हाथ में पत्थर लेकर  भांजा सूरज के सिर पर मार कर उसे जखमी कर दिया। तथा मामी मानसी ने लातघूंसों से मारपीट की। उक्त मारपीट मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में  मामा ,मामी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: