Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

शासन द्वारा बिजली दर में की गई वृद्धि के विरुद्ध राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रांत कार्यालय पर मोर्चा।


Attachments area

संवाददाता, भिवंडी।सितंबर २०१८ से शासन ने एलटीएमडी २७ एचपी की अपेक्षा अधिक अधिभार वाले बिजली ग्राहकों को तीन गुना दर से बिजली बिल दी गई है।इसलिए बिजली ग्राहकों में उक्त निर्णय के विरोध में तीव्र असंतोष निर्माण हुआ है। महाराष्ट्र शासन व महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने नागरिकों की दिशाभूल करते हुए इस प्रकार बिजली दर में वृद्धि की है जिसका भिवंडी के नागरिकों को व पावरलूम व्यवसायियों को सबसे अधिक भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है।शासन द्वारा किए गए उक्त निर्णय केे विरोध में  गुरुवार को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के नेतृत्व में दोपहर ३ बजे खंडू पाडा पंजाबी होटल से भिवंडी प्रांत कार्यालय पर मोर्चा का आयोजन किया गया था। उक्त मोर्चे में सैकडों नागरिक ,महिला, युवक व राकांपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में  सहभागी थे। उक्त अवसर पर पांच मांगों पर आधारित ज्ञापन राकांपा के शिष्टमंड द्वारा प्रांताधिकारी को  सौंपा गया। 

           एलटीएमडी २७ एचपी की अपेक्षा अधिक अधिभार होने के कारण बिजली ग्राहकों को तीन गुना दर से बिजली बिल दी जा रही है।शासन की गलत नीतियों के कारण भिवंडी व राज्य के पावरलूम उद्योग कारखाने  भारी संख्या में बंद हो गए हैं, तथा दर में वृद्धि होने के कारण भिवंडी का पावरलूम व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद होने के कगार पर है।इसलिए बिजली नियामक आयोग द्वारा पारित आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए इस प्रकार की मांग  राकांपा द्वारा की गई है।इसी प्रकार टोरंट पावर कंपनी द्वारा बिलिंग चार्जे के नाम से की जा रही वसूली बंद कराई जाए। इसी प्रकार अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में बिजली दर प्रति यूनिट अधिक है जिसे शासन गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए पावरलूम व्यवसाय को सुरक्षित रखने के लिए कोई ठोस उपाय योजना बनाए।वहीं टोरेंट पावर कंपनी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि कंपनी द्वारा जो भी बिजली बिल ग्राहकों को दी जा रही है वह एम ई आर सी द्वारा मंजूर किए गए दरपत्रक व निर्देशानुसार है तथा यह म. रा. वि. वि. कं. के व्यवसायिक परिपत्रक क्रमांक 311 प्रमाणे संपूर्ण राज्य भर में लागू किया गया है। एसओपी व मार्गदर्शक तत्वांनुसार टोरेंट पावर कंपनी निरंतर वोल्टेज प्रदान करने का व नियमित रखने के लिए प्रयास कर रही है। इसी प्रकार सिस्टम पावर फेक्टर सुधारने के लिए व स्थिर रखने के लिए आवश्यकतानुसार प्रत्येक स्थान पर टोरेंट पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा केपेसीटर बैंक लगाए गए हैं। टोरेंट पावर कंपनी पुन: सभी ग्राहकों से अपील करती है कि नए टेरिफ के अनुसार पावर फेक्टर व्यवस्थित रखने के लिए (मेनटेन करने के लिए) ग्राहक अपना केपेसीटर का पुन:रावलोकन व योग्य बदल कराएं। 

            उक्त  मोर्चे में राष्ट्रवाद कांग्रेस पार्टी के शहर कार्याध्यक्ष अनिल फडतरे , भिवंडी शहर महिला अध्यक्षा स्वाती कांबले, भिवंडी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुमताज अंसारी , भिवंडी पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन अंसारी , शहर उपाध्यक्ष बलबीर सिंह वालीया , सेवादल अध्यक्ष गुलाम खान , ओबीसी सेल अध्यक्ष साकिब मोमिन , शहर प्रवक्ता फैज आलम शेख , आरिफ अलवी सहित सैकडों नागरिक शामिल थे।
Attachments area

संवाददाता, भिवंडी।सितंबर २०१८ से शासन ने एलटीएमडी २७ एचपी की अपेक्षा अधिक अधिभार वाले बिजली ग्राहकों को तीन गुना दर से बिजली बिल दी गई है।इसलिए बिजली ग्राहकों में उक्त निर्णय के विरोध में तीव्र असंतोष निर्माण हुआ है। महाराष्ट्र शासन व महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने नागरिकों की दिशाभूल करते हुए इस प्रकार बिजली दर में वृद्धि की है जिसका भिवंडी के नागरिकों को व पावरलूम व्यवसायियों को सबसे अधिक भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है।शासन द्वारा किए गए उक्त निर्णय केे विरोध में  गुरुवार को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के नेतृत्व में दोपहर ३ बजे खंडू पाडा पंजाबी होटल से भिवंडी प्रांत कार्यालय पर मोर्चा का आयोजन किया गया था। उक्त मोर्चे में सैकडों नागरिक ,महिला, युवक व राकांपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में  सहभागी थे। उक्त अवसर पर पांच मांगों पर आधारित ज्ञापन राकांपा के शिष्टमंड द्वारा प्रांताधिकारी को  सौंपा गया। 

           एलटीएमडी २७ एचपी की अपेक्षा अधिक अधिभार होने के कारण बिजली ग्राहकों को तीन गुना दर से बिजली बिल दी जा रही है।शासन की गलत नीतियों के कारण भिवंडी व राज्य के पावरलूम उद्योग कारखाने  भारी संख्या में बंद हो गए हैं, तथा दर में वृद्धि होने के कारण भिवंडी का पावरलूम व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद होने के कगार पर है।इसलिए बिजली नियामक आयोग द्वारा पारित आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए इस प्रकार की मांग  राकांपा द्वारा की गई है।इसी प्रकार टोरंट पावर कंपनी द्वारा बिलिंग चार्जे के नाम से की जा रही वसूली बंद कराई जाए। इसी प्रकार अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में बिजली दर प्रति यूनिट अधिक है जिसे शासन गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए पावरलूम व्यवसाय को सुरक्षित रखने के लिए कोई ठोस उपाय योजना बनाए।वहीं टोरेंट पावर कंपनी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि कंपनी द्वारा जो भी बिजली बिल ग्राहकों को दी जा रही है वह एम ई आर सी द्वारा मंजूर किए गए दरपत्रक व निर्देशानुसार है तथा यह म. रा. वि. वि. कं. के व्यवसायिक परिपत्रक क्रमांक 311 प्रमाणे संपूर्ण राज्य भर में लागू किया गया है। एसओपी व मार्गदर्शक तत्वांनुसार टोरेंट पावर कंपनी निरंतर वोल्टेज प्रदान करने का व नियमित रखने के लिए प्रयास कर रही है। इसी प्रकार सिस्टम पावर फेक्टर सुधारने के लिए व स्थिर रखने के लिए आवश्यकतानुसार प्रत्येक स्थान पर टोरेंट पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा केपेसीटर बैंक लगाए गए हैं। टोरेंट पावर कंपनी पुन: सभी ग्राहकों से अपील करती है कि नए टेरिफ के अनुसार पावर फेक्टर व्यवस्थित रखने के लिए (मेनटेन करने के लिए) ग्राहक अपना केपेसीटर का पुन:रावलोकन व योग्य बदल कराएं। 

            उक्त  मोर्चे में राष्ट्रवाद कांग्रेस पार्टी के शहर कार्याध्यक्ष अनिल फडतरे , भिवंडी शहर महिला अध्यक्षा स्वाती कांबले, भिवंडी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुमताज अंसारी , भिवंडी पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन अंसारी , शहर उपाध्यक्ष बलबीर सिंह वालीया , सेवादल अध्यक्ष गुलाम खान , ओबीसी सेल अध्यक्ष साकिब मोमिन , शहर प्रवक्ता फैज आलम शेख , आरिफ अलवी सहित सैकडों नागरिक शामिल थे।
Attachments area

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: