महाराष्ट्र के परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री एडवोकेट अनिल परब से मिले प्रतापगढ़ सासंद संगमलाल गुप्ता, कहा दाने और खाने को मोहताज दिहाड़ी मजदूरों को तत्काल प्रतापगढ़ वापसी की ब्यवस्था दे महाराष्ट्र सरकार।
मंत्री ने दिया शीघ्र ब्यवस्था देने का आश्वासन, 5 हजार से अधिक बेल्हा वासियों की वापसी का सांसद ने तैयार कराया डाटा, कहा हर कदम पर रहूँगा उनके साथ दिहाड़ी मजदूरों की फ़्री हेल्थ चेकिंग के बाद, ट्रेनों से होगी घर वापसी की ब्यवस्था
सांसद संगम के प्रयास से कोरोना महामारी के लाकडाउन में फंसे मजदूरों में जगी घर वापसी की आस
लगातार डाटा कलेक्शन कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सांसद और भाजपा के कार्यकर्ता
मंत्री ने दिया शीघ्र ब्यवस्था देने का आश्वासन, 5 हजार से अधिक बेल्हा वासियों की वापसी का सांसद ने तैयार कराया डाटा, कहा हर कदम पर रहूँगा उनके साथ दिहाड़ी मजदूरों की फ़्री हेल्थ चेकिंग के बाद, ट्रेनों से होगी घर वापसी की ब्यवस्था
सांसद संगम के प्रयास से कोरोना महामारी के लाकडाउन में फंसे मजदूरों में जगी घर वापसी की आस
लगातार डाटा कलेक्शन कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सांसद और भाजपा के कार्यकर्ता