मुंबई:- युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा डॉ सचिन सिंह के क्लीनिक ,भांडुप पुलिस स्टेशन के सामने,भांडुप(प) पर 200 जरूरतमंद लोगों को जीवनावश्यक वस्तुओं( आटा, चावल, दाल,नमक, शक्कर, चायपत्ती,रिफाइंड तेल,साबुन,सैनिटाइजर का वितरण डॉ सचिन सिंह(अध्यक्ष)की अगवानी में किया गया।
इस अवसर पर वितरण में महानंद सिंह,रवि गुप्ता,राकेश मिश्रा,यास्मीन शेख,राकेश यादव,राजेन्द्र दुबे का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर वितरण में महानंद सिंह,रवि गुप्ता,राकेश मिश्रा,यास्मीन शेख,राकेश यादव,राजेन्द्र दुबे का विशेष सहयोग रहा।