Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

परशुराम सेना ने ब्राह्मण समाज को एकजुट होने का किया आह्वान

प्रतापगढ़ कचहरी परिसर में परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के आह्वान पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा प्रभारी राजीव मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला का स्वागत करते हुए परशुराम सेना में लोगों को जुड़ने का आह्वान किया । मुख्य अतिथि प्रदीप शुक्ला ने ब्राह्मण समाज से ज्ञान के कई स्थानों से आए लोगों को समाज के संस्कारों का पालन करने की बात करते हुए भगवान परशुराम के दर्शन का आत्मसात करने की बात कही है साथ ही ब्राह्मण समाज को एकजुट होने का आह्वान किया बैठक में सर्व सम्मानित से नए पदाधिकारियों का गठन कर उनके दायित्व की जिम्मेदारी दी गई जिसमें परशुराम सेना मुख्य से सुमित त्रिपाठी यूथ है जिला अध्यक्ष आशीष पांडे यूथ अध्यक्ष बेलखरनाथ ब्लॉक नीरज तिवारी नगर मीडिया प्रभारी रोशन मिश्रा यूथ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणपुर शिवम तिवारी महासचिव विश्वनाथगंज अक्षय दुबे अध्यक्ष सदर यादवेंद्र तिवारी अध्यक्ष लालगंज धीरज मिश्रा यशदीप ओझा तूफान शुक्ला सत्यम मिश्र को परशुराम सेना की सदस्यता दिलाई गई मनो नमन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में पहुंचे प्रदेश संगठन मंत्री पंकज मणि त्रिपाठी नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए भगवान परशुराम के व्यक्तित्व और कृतित्व बनना चाहिए कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी अनिल पांडे ने किया इस दौरान रत्नेश शुक्ला उत्कर्ष मिश्रा शैलेश मिश्र अभिषेक मनीष पंकज मिश्र भूपेंद्र तिवारी दिनेश तिवारी दीनानाथ तिवारी संजय शुक्ला अनुज तिवारी आशुतोष पांडे सत्यम मिश्रा हरिओम पांडे सतीश तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: